पटना। एक महिला सिपाही को ऑटो चालक फब्तियां कसता था। अश्लील इशारे करता था। बावजूद महिला सिपाही उसकी हरकतों की अनदेखी करती थी। लेकिन, ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। इसके बाद तो महिला सिपाही के सब्र का बांध टूट पड़ा। उसने ऑटो चालक को सड़क पर खींचकर जमकर धुना और थाना के हवाले कर दिया।..
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-police-woman-beaten-eve-teaser-auto-driver-in-patna-arrested-14005282.html?src=RN_detail-page