https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-ram-janambhoomi-movie-gets-cleanchit-from-delhi-highcourt-ssm-1809568.htmlलंबे समय से विवादों में रही फिल्म 'राम जन्मभूमि' के रिलीज़ होने का रास्ता साफ़ हो गया है. इस फिल्म का पहले नाम 'राम की जन्मभूमि' रखा गया लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. ..
'Ram Ki Janmabhoomi' को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, तय तारीख पर होगी रिलीज
...इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा, 'इस फिल्म का विवाद पर हो रही मध्यस्थता से क्या संबंध है? दोनों ही पक्ष इस विवाद का हल चाहते हैं। हम लोग निराशावादी नहीं हैं और कोई भी फिल्म इस मामले के हो रही मध्यस्थता में आड़े नहीं आ सकती।' कोर्ट अब इस मामले पर 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। ...
https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/supreme-court-refuses-to-postpone-the-release-of-film-ram-ki-janmabhoomi/articleshow/68617020.cms