शेयर खरीदने में इनकी भी रुचि
आधिकारिक बयान के अनुसार, एसबीआई की अगुवाई में कर्जदाताओं ने कहा है कि उनको शेयरों की बिक्री की प्रक्रिया के सफल होने की उम्मीद है. उद्योग सूत्रों के अनुसार, जेट एयरवेज के शेयर खरीदने की दौड़ में प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल, इंडिगो पार्टनर्स और एनआईआईएफ व एतिहाद एयरवेज शामिल हैं.
https://www.tv9bharatvarsh.com/india/mukesh-ambani-reliance-industries-limited-have-interest-in-share-of-jet-airways-and-air-india-35949.html