श्रीलंकाई सरकार के अनुसार, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख को ढंकने वाले हर तरह के परिधान को पहनने पर सोमवार से प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रीलंका सरकार ने चेहरा ढकने वाले हर कपड़े पर प्रतिबंध का फैसला यहां के एक सांसद द्वारा वहां की संसद में निजी बिल लाने के बाद लिया। सांसद आशु मरासिंघे ने कहा था कि परिधान 'पारंपरिक मुस्लिम पोशाक' नहीं था।
इससे पहले और कहां लगा प्रतिबंध?
https://www.amarujala.com/world/after-massive-bombings-burqas-are-ban-in-sri-lanka