प्रेमी को पाने के लिए अफसाना ने अपने से बड़ी उम्र की महिला से दोस्ती की। उसे घर बुलाया। खाने में नशीला पदार्थ दिया। फिर उसके बेहोश होने पर अपने ही घर में आग लगाकर फरार हो गई। घर से जो जला शव बरामद हुआ वह अफसाना का बता दिया गया।
यहां से मिला सुराग
एसएसपी ने बताया कि श्यामनगर लिसाड़ी गेट निवासी जीनत की शादी रशीदनगर निवासी अशरफ से हुई थी। जीनत एक अप्रैल की शाम चार बजे से लापता थी। जीनत के भाई इश्तियाक ने अशरफ और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट में केस दर्ज कराया था।
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/meerut-woman-burnt-her-friend-alive-for-lover-police-arrested-the-accused