पटना [प्रशांत कुमार]। राजधानी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) शनिवार रात शर्मसार होने से बच गया। परिसर में भवन निर्माण से जुड़ी कमला आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर ने रात करीब आठ बजे हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा को दुष्कर्म करने की नीयत से अगवा कर लिया था। सीढिय़ों से उतरते समय छात्रा ने अपनी एक सहेली को देख शोर मचा दिया।
नीचे रहते मजदूर, ऊपर छात्राएं
छात्राएं हॉस्टलों में रहती हैं। एक हॉस्टल के निचले तल पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर रहते हैं। गल्र्स हॉस्टल में कोई महिला वार्डन अथवा कर्मचारी भी नहीं है। मजदूरों के वहां रहने के कारण छात्राएं वहां महफूज नहीं है।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-patna-nit-chairman-told-to-girls-student-your-shorts-are-cause-of-teasing-14592556.html?src=RN_detail-page