जहाँ अधिकतर फ़िल्मी हस्तियाँ अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं वहीं अगर बात की जाए अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की तो वे अपनी फिल्मों के अलावा भी कई अन्य कारणों से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं। विषय चाहे कोई भी हो उन्हें विभिन्न विषयों पर अपनी राय देना रुचिकर है। पिछले कुछ सालों में वे सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर बहुत ज्यादा नजर आती हैं। यूँ कहें की वे फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर नजर आती हैं तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यही कारण है की सोशल मीडिया पर उनकी नोक झोक भी आये दिन होती रहती है। बुधवार को एक ऐसी ही नोकझोक स्वरा भास्कर और पुणे की लेखिका शेफाली वैद्य (Shefali Vaidya) के बीच देखने को मिली।
...
http://thechhichhaledar.com/clash-between-swara-bhaskar-and-shefali-vaidya-on-twitter/