सब इंस्पेक्टर एआर राठौड़ ने कहा, पुलिस के दिए हलफनामे में लड़की ने कहा कि उसका मुस्लिम युवक के साथ लिव-इन रिलेशनलशिप में रहने का समझौता हुआ था। उसने यह भी कहा कि वह मुस्लिम युवक से शादी करना चाहती है। लेकिन उसकी शर्त है कि लड़का अपना धर्म परिवर्तन कर ले और नॉनवेज खाना छोड़ दे। इसके साथ ही वह इस बात का भरोसा दे कि वह भविष्य में फिर से धर्म परिवर्तन नहीं करेगा और ना ही उसे नॉन वेज खाना बनाने के लिए मजबूर करेगा।
https://www.jansatta.com/rajya/hindu-girl-says-muslim-lover-to-convert-religion-and-turn-vegetarian-to-marry-her/999095/