आवेग को नमन: दिव्यांग होते हुए भी चुना फूड डिलीवरी कार्य, पहुंचाता है जोमेटो का भोजन
Administrator
जीवन में बड़े से बड़े दुख और पीड़ाएँ आती है लेकिन इनसे पराजय माने बिना डटकर इनका सामना करने की शक्ति कम ही लोगों में होती है। कई बार शरीर का कोई अंग खो देने या बचपन से दिव्यांग लोगों को भिक्षा मांगते देखा जाता है क्योंकि वे श्रम कर अर्जित आय की आशा को लगभग खो चुके होते हैं। लेकिन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो का एक कर्मचारी रामू ऐसे लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा है।