पटना। चार बच्चों के बाप अधेड़ चाचा का दिल अपनी भतीजी पर फिसल गया। चाचा उसे बराबर परेशान करने लगा। मौका पाकर उसे होटल ले जाना चाहा। इसपर लड़की ने उसे जमकर तमाचा जड़ते हुए उपनी उम्र व रिश्ते का ध्यान रखने की नसीहत दी। चाचा सरेआम हुई इस बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-uncle-stabbed-girl-as-she-refused-to-to-hotel-with-him-and-slapped-14096687.html?src=RN_detail-page