https://lite.patrika.com/bulandshahr-news/father-in-law-murdered-his-daughter-in-law-at-bulandshahr-4538809/ मामला बुलंदशहर जिले अकबरपुर झोझा गांव का है। जानकारी के अनुसार, इसी गांव का रहने वाले फतेहदीन ने रोजा रखा हुआ था। वह बुधवार सुबह रोजा रखने के बाद नमाज पढ़कर घर आया और वहां बिछी एक चारपाई पर लेट गया। बताया जाता है कि इसी बीच फतेहदीन दिन की 30 वर्षीय पुत्रवधू रिजवाना आई और ससुर से गेहूं सुखाने के लिए चारपाई मांगी, लेकिन फतेहदीन ने चारपाई देने से इनकार कर दिया।