हालांकि, गुजरात में अब भी अलर्ट जारी है। लेकिन, मौसम विभाग और सरकार की तैयारी ने चक्रवाती तूफान 'फणी' की तरह 'वायु' को भी निपटा दिया है।
पढ़ें- Video: वायु के 'चक्र ' में फंसे जीवन
पढ़ें- चित्र देखकर सोचें, यदि गुजरात में आ जाता वायु चक्रवात तो क्या होता दृश्य
तीन लाख लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
पढ़ें- उत्तर भारत में वायु चक्रवात का खतरा नहीं, मानसून के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
ऐसी थी तैयारी
- एनडीआरएफ की 52 टीमें तैनात की गई थीं।
- एसडीआरएफ की 9 टीमों की तैनाती थी।
- एसआरपी की 14 कंपनियां लगी हुई थीं।
- 300 मरीन कमांडो को लगाया गया था।
- 9 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए थे।
हेल्पलाइन नंबर किया गया था जारी ...
https://lite.patrika.com/miscellenous-india/india-defeats-cyclonic-storm-vayu-and-fani-with-it-s-planning-rescue-and-alert-team-4708096/