देहली गेट के मोहल्ला रामनगर के रहने वाले मनीष पुत्र प्रमोद कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि आरएसएस की विश्वकर्मा नगर में सरस्वती शाखा लगती है। यहां शाखा के बाद कुछ स्वयंसेवक ऊपर कोट के रास्ते जलपान करने जा रहे थे। तीन बाइकों पर छह स्वयंसेवक थे। इसमें शाखा के शाखा कार्यवाह मनीष, मुख्य शिक्षक राज, सुशांत और सचिन भी शामिल थे।...
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/rss-worker-attacked-by-unknown-in-aligarh-up?src=top-lead