पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह एक देसी बम था, जिस कारण विस्फोट हुआ था।किसी ने मंदिर के टैंक में इस बम छिपा दिया था और टैंक की सफाई के दौरान किसी ने इसे हटा दिया और पास के एक पेड़ पर बम रखा था। इसके गिरने के बाद यहां धमाका हुआ था।
फिलहाल इसकी आगे जांच की जा रही है।
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मंदिर के पास पांच संदिग्ध लोग घूम रहे थे.
इनमें से एक के पास बॉक्स था. जब उन्होंने इस बॉक्स को खोलने की कोशिश की, तो बॉक्स में धमाका हो गया.