पटना। होली में प्रेमिका ने रंग लगाने के लिए बुलाया तो प्रेमी दौड़ा-दौड़ा चला गया। लेकिन, ग्रामीणों ने उसे प्रेमिका के घर में ही बंधक बना दिया। मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा। आनन-फानन में पंचों ने दोनों की शादी का फैसला सुनाया। फिर, होली के दिन ही दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। मामला सारण जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत हरपुर गांव का है।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-13767915.html