पटना । तीखी धूप में बैठे बच्चों का जोश देखने लायक था। सभी एक कतार में अपने प्रदर्शन को तैयार थे। जैसे ही अतिथि परिसर में पहुंचे, बच्चों ने उनका स्वागत कर अपनी कला की प्रस्तुति शुरू कर दी। ये सारा नजारा प्रेमचंद रंगशाला के बाहरी परिसर में देखने को मिला। मौका था बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा आयोजित समर कैंप के समापन का। बच्चों ने जिमनास्टिक, कराटे एवं ताईक्वांडो के एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर अतिथियों का स्वागत किया।
लोक व शास्त्रीय नृत्य भी
बच्चों ने अलग-अलग राज्यों के लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उदय शंकर शैली में रिदम ऑफ लाइफ में भगवान शंकर के विभिन्न स्वरूपों को प्रस्तुत कर ओम की ध्वनि से परिसर को गुंजायमान कर दिया।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-appeared-on-stage-variations-of-art-14225787.html?src=RN_detail-page