विवाद / शीला दीक्षित के कार्यक्रम में दिखे टाइटलर, अकाली दल ने कहा- सिख दंगों के गवाहों को डरा रही कांग्रेस
पूर्व मुख्यंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को ही दिल्ली कांग्रेस प्रमुख का पद संभाला
टाइटलर को आगे की सीट पर बिठाने को लेकर भाजपा और अकाली दल ने कांग्रेस पर निशाना साधा
भाजपा और आप ने कार्यक्रम में टाइटलर को पहली पंक्ति में बिठाने पर निशाना साधा। दोनों पार्टियों ने कांग्रेस की इस हरकत को सिखों के जले पर नमक छिड़कने जैसा बताया।
केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, “इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और अब राहुल गांधी। टाइटलर इन सभी का दाहिना हाथ रहा है। यह देश के सिखों के लिए साफ संदेश है
https://www.bhaskar.com/national/news/jagdish-tytler-seen-at-event-of-sheila-dixit-takeover-as-delhi-congress-chief-01478246.html?ref=ht