पांच अप्रैल को होने वाले ध्वजा रोहण को लेकर बाजार तैयार
पटना : पटना के कारीगरों द्वारा तैयार किए जाने वाले महावीरी ध्वज की धूम यूपी के गोरखपुर, देविरया, बलिया समेत अन्य जिलों में है। रामनवमी के दिन पांच अप्रैल को होने वाले ध्वजा रोहण को लेकर महावीरी ध्वज से बाजार पट गया है। थोक मंडियों में सप्ताह भर पहले ध्वज का उठाव होने के बाद अब खुदरा बाजार की बिक्री आरंभ हो गई है। चौक-चौराहों पर सजी दुकानों में लगे महावीरी ध्वज की बिक्री सोमवार से रफ्तार पकड़ने लगी। मंडी में चार तरह के ध्वज उपलब्ध हैं। इसमें साटन, हरा, सूती व रोटा से तैयार ध्वज नंबर के हिसाब से बिक रहे हैं। बाजार सूत्रों की मानें तो महावीरी ध्वज से एक करोड़ रुपये का कारोबार रामनवमी में थोक व खुदरा बाजार में होता है।
सूबे के बाहर भी है मांग...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-mahavir-flag-with-lease-market-15797250.html?src=RN_detail-page