टीकमगढ़ की घटना, पुलिस ने कार जब्त की, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
टीकमगढ़. जिले की घुवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक बेकाबू कार ने घर के सामने खेल रहीं चार बहनों को बुधवार सुबह 9 बजे रौंद डाला। इनमें से दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें टीकमगढ़ अस्पताल से झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
https://www.bhaskar.com/mp/jabalpur/news/mp-news-tikamgarh-news-high-speed-car-hit-4-girls-2-dead-2-in-critical-condition-01478237.html