बैंकिंग-फाइनेंस सेक्टर में दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के आसार
नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस ने आने वाले दिनों में बिजनेस बढ़ने का अनुमान जताया है। इसके बावजूद ब्रोकरेज हाउसेज ने आईटी सेक्टर को निवेश के लिहाज से डाउनग्रेड किया है। पहले इसने सेक्टर को 'आकर्षक' ग्रेड दे रखा था। अब इसने निवेशकों को सलाह दी है कि वे सुरक्षात्मक रवैया अपनाएं और चुनिंदा स्टॉक्स में ही पैसे लगाएं। करेंसी में ज्यादा उतार-चढ़ाव और खर्च बढ़ने को इसकी मुख्य वजह बताया गया है। आगे डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के आसार हैं। आईटी कंपनियों की ज्यादातर कमाई विदेश से होती है। इसलिए डॉलर को रुपए में बदलने पर उनकी कमाई घटेगी। अमेरिका इन कंपनियों का सबसे बड़ा बाजार है। वहां ट्रंप प्रशासन के नए नियमों से कर्मचारियों पर खर्च बढ़ रहा है। कंपनियां डिजिटल सेगमेंट में बिजनेस बढ़ा रही हैं। इससे भी उनके खर्च में बढ़ोतरी हो रही है।
https://www.bhaskar.com/business/news/it-sector-downgrades-due-to-rising-costs-and-rupee-strengthening-says-invetment-advisors-01478105.html