- वीर कुंवर सिंह पार्क में बना प्रसाद के लिए अलग काउंटर
- भक्तों के लिए मंदिर की ओर से बस की सेवा
पटना = रामनवमी को मौके पर महावीर मंदिर की ओर से खासा इंतजाम किया गया है। मंदिर प्रशासक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि मंदिर परिसर के अंदर और बाहर भक्तों के लिए टेंट बनाए गए है। साथ नैवेद्य प्रसाद को लेकर आर ब्लॉक स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रसाद के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं।
विभिन्न समितियों द्वारा निकलेगी शोभा-यात्रा - रामनवमी के अवसर पर शहर की आवोहवा राममय में होने वाली है। केसिरया रंग के पताके के साथ लोग भगवान राम के जयकारे लगाएंगे वहीं पूरा शहर पताकों और पंडालों में तब्दील होगा। श्रीश्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा रामनवमी के मौके पर मनमोहक, आकर्षक और प्रेरणादायी शोभायात्रा निकाली जाएगी। 22 स्थानों से यात्रा निकलते हुए पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। आकर्षक झांकियों के साथ पौराणिक अखाड़ा एवं रामभक्तों का अद्भुत जन-सैलाब लोगों को देखने को मिलेगा।
इन जगहों से निकलेगी शोभा-यात्रा - रामनवमी के मौके पर विभिन्न आयोजन समिति एवं जगहों से यात्रा निकलेगी। जिसमें बाकरगंज बजाजा, महावीर मंदिर कुल्हड़िया कॉम्पलेक्स, चितकोहरा साई मंदिर, मीठापुर रामनवमी शोभा यात्रा समिति, दीघा, कुजी, मैनपुरा शोभायात्रा समिति, आर ब्लॉक शोभा यात्रा समिति, पुनाईचक शोभा यात्रा समिति, शेखपुरा ब्रह्मास्थान, राजाबजार रामनवमी शोभा यात्रा समिति, गोलघर, लोदीपुर, चिनाकोठी, मंदिरी शोभा यात्रा समिति, साई मंदिर लोदीपुर, कंकड़बाग साई मंदिर, राजीव नगर, इन्द्रपुरी, केशरीनगर रामनवमी शोभा यात्रा समिति, सिपारा, मछुआटोली, भिखना पहाड़ी, ओंकार नाथ धाम ट्रांसपोर्ट नगर, साई मंदिर गोरिया टोली, शिव मंदिर शिवपुरी, शिव शक्ति हनुमान मंदिर, न्यू पुनाईचक, हनुमान नगर, विशाल बजरंगवली मंदिर नेहरू नगर, शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सालिमपुर अहरा, रामनगरी शिव मंदिर, उत्तरी मंदिरी, जक्कनपुर आदि जगहों से शोभायात्रा समिति द्वारा निकलकर डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-temple-will-open-at-2-o-chr39-clock-15797251.html?src=RN_detail-page