झज्जर,हरियाणा. जब एक पत्नी ने बीच सड़क अपने पतिदेव को रोककर गुलाब और चॉकलेट दी, तो पतिदेव का झेंपना लाजिमी था। दरअसल, पतिदेव बगैर हेलमेट उस रास्ते से गुजर रहे थे, जहां उनकी पुलिसवाली श्रीमतीजी की ड्यूटी लगी हुई थी।यह दिलचस्प मामला झज्जर में अंबेडकर चौक पर देखने को मिला।