जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के गुरुदबाद गांव में मंगलवारी की देर रात नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों के नाम मोहम्मद उस्मान अंसारी और मोहम्मद गुलाम बताया जाता है. घटना के दौरान अपने पति को बचाने के दौरान मृतक मोहम्मद उस्मान की पत्नी को भी नक्सलियों ने गोली मार दी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.