इंसान सांपों से डरते हैं और सांप भी इंसान को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन हरियाणा के रोहतक के एक गांव रोहेड़ा में सांप और इंसान एक दूसरे के साथ दोस्त की तरह रहते हैं। सांप को यहां मारा नहीं जाता और न ही यहां सांप के काटने से किसी की मौत होती है।
इस गांव में सांप को मारना महापाप है।