कालिदास रंगालय में रागा की ओर से कथा रंग महोत्सव के मौके पर तब और अब कहानी का हुआ मंचन
पटना - एक ओर जहां समाज में समाप्त हो रहे कर्तव्यों का एहसास तो दूसरी ओर विकास के रफ्तार के साथ मानवीय मूल्यों की कहानी बदल गई। समय बदलने के साथ मानव के जीवन तनाव, ¨हसा और बहुत कुछ जल्द पाने की लालसा हो गई है। जिसके कारण मानवीय मूल्यों के भी मायने बदल गए। सामाजिक मूल्यों से जुड़ी कुछ ऐसी ही कहानी सोमवार को कालिदास रंगालय के प्रेक्षागृह में दर्शकों को देखने को मिली।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-visible-truth-in-drama-15797252.html?src=RN_detail-page