पटना। निमिया के डाढ़ मइया झूलेली झुलनवा .., भइया के कमाई पर भौजी बहकली, आदि लोकगीतों की प्रस्तुति से पूरा सभागार शुक्रवार को गूंजता रहा। फ्रेजर रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुउद्देशीय परिसर में शुक्रवार को बैठे दर्शक लोक गीतों पर घंटों झुमते रहे। औरंगाबाद से आए लोक कलाकार नीतीश कुमार राय एवं वैशाली के भोजपुरी गायक वीरचंद राम ने पूर्वी, निर्गुण और झूमर की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता। लोक कलाकार नीतीश कुमार ने झूमर के बाली हमर उमररिया गौना करके ले अइल ल, पूर्वी में भइया के कमाई पर भौजी बहकली आदि गीतों को पेश कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-town-buzzing-colorful-evening-14625087.html?src=RN_detail-page