पटना [जेएनएन]। बिहार में फिर से नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के वीडियो वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहली घटना गया जिले की है, जहां एक नाबालिग लड़की से मनचले मारपीट और छेड़खानी कर रहे हैं। दूसरी घटना जहानाबाद की है, जहां एक नाबालिग लड़की से तीन युवक छेड़खानी कर रहे हैं। लड़की चिल्लाती है लेकिन दरिंदें उसे बुरी तरह से नोंचते रहते हैं। दोनों वीडियो को देखकर पुलिस एक्शन में आ गयी है। अपराधियों की तलाश की जा रही है।
गया में लड़की से मारपीट और छेड़खानी
जहानाबाद में भी मारपीट व छेड़खानी का वीडियो वायरल
पहले भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं
इसके बाद पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चार लड़के एक प्रेमी युगल को पकड़ कर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे।