कंकरबाग स्थित डोमिनोस के समीप #कबाब_महल में हो रहे #देवी_मां के मंदिर का अपमान लोग आज तक सहते आ रहे थे। दो चार बार समझाने पर भी कबाब महल के मालिकं ने कोई भी तरह का एक्शन नहीं लिया। देवी मां के मंदिर में ही सटा कर वहां एक कूड़ादान रखा है जिसमें अंडे मुर्गी और बाकी के जो भी व्यर्थ पदार्थ हैं उन्हें वहां फेंका जाता है।
वहां के लोगों के शिकायत पर हमारे कुछ कार्यकर्ता पहले भी उन्हें समझाने गए थे। उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया ना होने के बाद आज #विश्व_सनातन_संघ को हस्तक्षेप करना पड़ा और कबाब महल को बंद करवा दिया गया।