.....सोच रही हूँ ..........
किसे करूँ समर्पित
ये प्रेम दिवस आज
किससे करूँ इज़हार
प्रेम का
मेरे जीवन साथी से ?
जिनकी ये साँसे ये धड़कन है
जिनसे ये जीवन है
जो जुड़े है मेरी रूह से
या करू समर्पित
माता -पिता को ?
जिनकी वजह से
ये जीवन है
किससे करूँ इज़हार प्रेम का
मेरे भाई भाभी से मेरे
बुजुर्गों से ,मेरे बच्चों से ?
जिन्होंने हर पल मुझे
अपने होने का अहसास दिलाया
मेरी ख़ुशी को
जीवन का आधार बनाया!
किससे करूँ इज़हार मैं
अपने दोस्तों से ?
जो हर कदम मेरे साथ चले
मेरे सुख दुःख में मेरे साथी बने
आज करती हूँ इज़हार मै
अपने ह्रदय से अपनी आत्मा से
इन सभी से
जिन्होंने मुझे सम्पूर्ण बनाया
मुझे रिश्तों में बाँध
जीना सिखाया
आज मै समर्पित करती हूँ
पूरा जीवन मेरे इन अपनों को
बना रहे यूँ ही आशीर्वाद
प्यार अपनापन
आप सभी को करती हूँ
आज प्रेम दिवस पर नमन