शनिवारी एकादसी का अद्भुत संयोग, पीपल के नीचे बैठ कर करे ये उपाय बदल जायेगा बुरा से बुरा वक्त
Administrator
Brijnaari Sumi
Published on Feb 15, 2019
#Ekadashi #EkadasiKabhai
16 फरवरी को माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसे भीष्म एकादशी और जया एकादशी भी कहा जाता है। इस बार पंचांग भेद होने की वजह से कुछ क्षेत्रों में ये एकादशी 15 फरवरी को भी मनाई जाएगी। महाभारत काल में युधिष्ठिर ने श्रीकृष्ण से एकादशियों का महत्व पूछा था। श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था कि अगर को भक्त एकादशी पर विधि-विधान से भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करता है तो उसकी सभी परेशानियां खत्म हो सकती हैं।