सतना के चित्रकूट से अपहृत मासूम जुड़वा भाइयों की निष्क्रय लेने के पश्चात भी हत्या कर दी.
Administrator
MP Tak
Published on Feb 24, 2019
सतना के चित्रकूट से 13 दिन पहले सद्गुरु पब्लिक स्कूल से अपहृत मासूम जुड़वा भाइयों को पुलिस बदमाशों से छुड़ा नहीं पाई, और बदमाशों ने बच्चों के पिता से 20 लाख की निष्क्रय (फिरौती) लेने के द्यपि हत्या कर दी. इस घटना के बाद कमलनाथ सरकार बैकफुट पर है तो विपक्ष सरकार पर हमलावर. तो राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन पुलिस की असफलता के पश्चात भी उनके साथ खड़े नजर आए. बच्चन ने कहा कि पुलिस ने कड़ी मेहनत की थी, लेकिन बच्चों को नहीं बचा पाए इसका उन्हें दुख है. वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बेशर्मी वाला बयान दिया. शर्मा ने अपनी सरकार की असफलता छुपाने के लिए घटना के लिए यूपी की योगी सरकार को दोषी ठहराते हुए निर्लज्जता से योगी का ही त्यागपत्र मांग लिया.