Edited by: नंदन सिंह, Updated: 25 फ़रवरी, 2019 1:52 PM
फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया गया है. 26 मिनट की फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' (Period: End of Sentence) उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं और उनके गांव में पैड मशीन की स्थापना के ईद-गिर्द घूमती है. हापुड़ जिले के गांव काठीखेड़ा में रहने वाली स्नेह को लेकर बनाई गई फिल्म 'पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस' (Period End of Sentence) को शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. ईरानी-अमेरिकी फिल्मकार रेका जेहताबची द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण लॉस एंजेलिस के ओकवुड स्कूल के विद्यार्थियों के एक समूह और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा स्थापित द पैड प्रोजेक्ट द्वारा किया गया है. ऑस्कर पुरस्कार के लिए 'पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' का मुकाबला 'ब्लैक शीप', 'एंड गेम', 'लाइफबोट' और 'ए नाइट एट द गार्डन' के साथ था...
और पढ़ें