aajtak.in [Edited By: ऋचा मिश्रा]
ऑस्कर 2019 का आयोजन लॉस एंजिल्स में 25 फरवरी को हुआ. समारोह में जहां हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचे. वहीं उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़की स्नेहा भी ऑस्कर की रेड कार्पेट पर पहुंची. स्नेहा का ऑस्कर से खास कनेक्शन है. इसकी वजह है उनकी डॉक्युमेंट्री 'पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस'. इस फिल्म को बनाने वाले विदेशी हैं. लेकिन फिल्म का सब्जेक्ट और कलाकार भारतीय.