पुलवामा आतंकी हमले की जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली थी। इस पर भारत ने पाकिस्तान पर अारोप लगया कि वो ऐसे आतंकी संगठन को सपोर्ट करती है और इस साजिश में उसका हाथ है। वहीं, पहले पाक पीएम इमरान खान और बाद में पाक अार्मी ने भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताकर इसे खारिज कर दिया। लेकिन अब एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने अपने प्राइट टाइम शो में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे सबूत पेश कर दिए, जिसे खुद सरकार मानने से इनकार कर रही थी।
वीडियो :
https://www.bhaskar.com/videos/news/national/pakistan-journalist-showing-proof-on-pulwama-attack-364681.html?ref=dbm