भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक में 1000 किलो बम गिराए। 12 फाइटर जेट मिराज़ -2000 इस पूरे ऑपरेशन में शामिल रहा था। बालाकोट,चकोटि मुज़फ़्फ़राबाद के थे लॉन्च पैड। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान 21 मिनट तक भारतीय वायु सेना ने पकिस्तान पर किया हवाई हमला। पकिस्तान की भारतीय सेना को जवाब देने की कोशिश नाकाम हो गयी। भारतीय ताकत देखकर पकिस्तान फाइटर प्लैन वापस लोट गए।