कुंभ मेला 2019: देखिए प्रयागराज में कंटेनर से बना लक्जरी होटल, सभी सुख-सुविधाओं से है लैस
Administrator
आपने हाईवे पर ट्रकों पर लदे सामान से भरे कंटेनर जरुर देखे होंगे ...आपने समुद्री मालवाहक जहाज भी देखें होंगे जो कंटेनरों से लदे रहते हैं ... लेकिन क्या किसी कंटेनर को होटल के कमरे का रुप दिया जा सकता है ......ऐसे कंटेनर होटल या बंक होटल में ठहरना ऐसा लगता है मानो आप सफर कर रहे हों .....प्रयागराज इलाहाबाद में चल रहे अर्ध कुंभ में ऐसे कंटेनर होटलों का ठहरने के लिए पहली बार प्रयोग किया जा रहा है . ऐसा क्या खास होता है कंटेनर होटल में इसका जायजा लिया हमारे सहयोगी विजय विद्रोही ने.