निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने दो अफसरों को नोटिस दिए हैं। एक अफसर पर कार्रवाई के लिए संभागायुक्त को पत्र लिखा है। पशु चिकित्सक डॉ.उदयवीर सिंह माहौर के मुताबिक शहर में घूमकर इन गायों ने पॉलीथिन खाई, जो इनके पेट में होने से इनका पाचन तंत्र खराब हो गया था। गोशाला में ये गायें चारा नहीं खा रही थीं, इसलिए मौत हो गई
https://www.bhaskar.com/mp/ujjain/news/mp-news-14-cows-died-in-24-hours-in-goshala-corporation-reason-polyethin-053612-3687068.html