रामबन में बड़े आक्रमण का कुचक्र असफल, सेना के रक्षक योद्धाओं ने 3 आतंकियों को किया ढेर, १ सैनिक का बलिदान
Administrator
सुरक्षाबलों के मुताबिक, रामबन में आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया था, जिसके बाद जवानों ने इस परिवार को घर से निकाल लिया। परिवार को रेस्क्यू करने के बाद यहां मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 3 आतंकी मार गिराए गए...