आईएमएफ के साथ शुरुआती करार में पाकिस्तान ने बाजार आधारित विनिमय दर का पालन करने की सहमति दी थी. पाकिस्तानी रुपये की इस गिरावट को आईएमएफ की बाजार आधारित विनिमय दर की शर्त का ही नतीजा माना जा रहा है. फिलहाल पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक विनिमय दरों को नियंत्रित करता है.
https://zeenews.india.com/hindi/photo-gallery/pakistan-economy-worsen-oranges-30-rupee-piece-milk-120-rupee-liter-mutton-of-rs-1100-per-kg/527744/special-steps-are-being-taken-527745पाकिस्तान की मुद्रा डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है. शुक्रवार को पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 148 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाकिस्तानी रुपया में गिरावट होने के बाद एक बार फिर देश में मंहगाई आसमान छूने लगी है.