बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान- आयकर टैक्स में 5 लाख तक छूट

classic Classic list List threaded Threaded
2 messages Options
-
Reply | Threaded
Open this post in threaded view
|

बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान- आयकर टैक्स में 5 लाख तक छूट

-
Administrator
बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है

मजदूरों और किसानों के लिए कई ऐलान करने के बाद चुनावी साल में बजट पर टकटकी लगाए बैठे मिडिल क्लास को सरकार ने आयकर सीमा की छूट 2.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल के इस घोषणा करने के साथ ही संसद में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। यह अंतरिम बजट की सबसे बड़ी घोषणा है।

सरकार ने फिल्म जगत को भी इस बजट में खुश करने का प्रयास किया है। वहीं जीएसटी में भी राहत देने का प्रयास किया गया है। पीयूष गोयल ने कहा कि मध्यम वर्ग का टैक्स कम करना सरकार की प्राथमिकता है। देश अगले पांच सालों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आने वाले 8 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर की होगी।

*ये रही प्रमुख घोषणाएं-  
*

*- *आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख कर दिया है। साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं। इससे करीब तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा।

- बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

- एफडी के ब्याज पर 40 हजार तक कोई टैक्स नहीं ।

- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए मानक कर कटौती 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई।

- देश का 22वां एम्स हरियाणा में खोला जाएगा ।

- वन रेंक, वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़

- GST में कटौती करके टैक्स में 80000 करोड़ की राहत।

- घर खरीदने पर GST घटाने पर फैसला विचाराधीन।

- अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाए जाएंगे।

- रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा। अतिरिक्त फण्ड भी मुहैया कराया जायेगा।

- 2030 तक सभी नदियों को साफ किया जाएगा। अगले 10 साल का विजन पेश किया।

- 2022 तक पूर्ण स्वदेश उपग्रह भेजने का लक्ष्य।

- फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस दी जाएगी।

Regards
CS Pallavi Biyani


Instantly start, sell, manage and grow using our wide range of products & services like payments, free online store, logistics, credit & financing and more across mobile & web.





Personals






=================================
चारों वर्णों की समानता और एकता
================
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्। ऊँ शांतिः शांतिः शांतिः
-
Reply | Threaded
Open this post in threaded view
|

Re: बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान- आयकर टैक्स में 5 लाख तक छूट

-
Administrator


Instantly start, sell, manage and grow using our wide range of products & services like payments, free online store, logistics, credit & financing and more across mobile & web.





Personals






=================================
चारों वर्णों की समानता और एकता
================
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्। ऊँ शांतिः शांतिः शांतिः