650 साल पुराने भव्य 10 जैन मंदिर जैसलमेर के किले में बने गए हैं। इन मंदिरों के नीचे विशाल तलगृह बना हुआ है जिसमें जैनियों का 7000 साल पुराना ज्ञान 438 बक्सों में रखा हुआ है। यह ज्ञान का भंडार जैसलमेर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।