lokesh verma | Publish: Feb, 11 2019 02:54:21 PM (IST) Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
सहारनुपर से मेरठ आने वाले ज्यादातर मरीजों का था ब्रेन डेड
इस प्रकरण में सीओ देवबंद समेत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शराब को अधिक नशीला बनाने, अल्प व्यय में अधिक लाभ का व्यवसाय करने वाले इथाइल की जगह मिथाइल अल्कोहल का प्रयोग कर, शराब में भैंस का दूध निकालने में इस्तेमाल होने वाला ऑक्सिटॉक्सिन का इंजेक्शन, दर्द में इस्तेमाल होने वाली आयोडेक्स के अलावा यूरिया खाद भी मिला देते हैं...
https://www.patrika.com/noida-news/lizards-and-snakes-are-made-up-poisonous-liquor-4117327/