पटना [जेएनएन]। रोजाना छेड़छाड़ और छींटाकशी से तंग आकर मेडिकल छात्राओं ने रविवार की रात साहसिक कदम उठाया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना की एमबीबीएस और नर्सिंग हॉस्टल की छात्राएं गोलबंद होकर सड़क छाप मनचलों पर कहर बनकर टूट पड़ीं। छात्राएं तीन लफंगों को पकड़कर हॉस्टल में खींच लाईं, फिर उनके आशिकी का भूत उतार दिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।...
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-eve-teasers-beaten-by-aiims-medical-girl-students-in-patna-15797356.html?src=RN_detail-page