Written by: रेणु चौहान, Updated: 31 जनवरी, 2019 10:59 AM
कर्नाटक: टेक्नोलॉजी से कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं. क्योंकि अब चोर भी चोरी (आधार कार्ड से ATM में चोरी) करने के लिए Google का इस्तेमाल करने लगे हैं. मामला कर्नाटक का है, जहां 5 चोरों ने मिलकर 9 मंदिरों को लूट लिया. Google Map का सहारा लेकर इन्होंने मंदिर के अंदर के हर दरवाजे और नक्शे को अच्छे से स्कैन किया और फिर घटना को इंतज़ाम किया. जी हां, जिस तरह गूगल मैप का इस्तेमाल कर लोग रास्ता ढूंढते हैं ठीक वही तरीका चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला.