रोमांचक मैच की अवधि में मुंबई इंडियंस की स्वामिनी नीता अंबानी (Nita Ambani) अत्यधिक तनाव में दिखीं. अंतिम ओवर में वो मंत्र पढ़ती दिखीं. आखिरी ओवर में जब मलिंगा (Lasith Malinga) गेंदबाजी कर रहे थे, तो नीता अंबानी (Nita Ambani) स्टैंड्स में हाथ जोड़कर मंत्र पढ़ती दिख रही थीं. सोशल मीडिया पर नीता अंबानी (Nita Ambani) को अत्यधिक पसंद किया जाता है. उनके दयालु स्वभाव और वो समाज सुधार के लिए भी बहुत कुछ करती हैं, जिससे उनको सोशल मीडिया स्टार बना दिया. मुंबई इंडियंस के फैन्स भी नीता अंबानी (Nita Ambani) की प्रार्थना को ही विजयश्री की वास्तविक अधिकारिणी मान रहे हैं. नीता अंबानी (Nita Ambani) ट्विटर पर भी ट्रेंड पर रहीं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे ट्वीट्स किए हैं.
https://khabar.ndtv.com/news/zara-hatke/ipl-2019-csk-vs-mi-nita-ambani-mantra-for-the-mumbai-indians-win-hilarious-twitter-reaction-2036729