Kushwaha से लेकर EVM का राग अपालने वालों को Sant Betra Ashoka ने दिखाया आईना
Administrator
Dharm Gyan
Published on May 22, 2019
हार की बौखलाहट के चलते जहां विपक्षीय खेमा ईवीएम का राग अलापते हुए चुनाव आयोग पहुंचा तो वहीं उपेंद्र कुश्वाहा ने अपने समर्थकों को हथियार तक उठाने के आदेश दे दिये, क्या ईवीएम का राग अलापना विपक्ष को भारी पड़ेगा….इस पर विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन चक्र ज्योतिषआचार्य श्री संत बेत्रा जी ने क्या कहना है..आईये आपोक दिखाते हैं।