कभी पतंग उड़ाते हुए तो कभी ढोल बजाते, कभी नागा लोगों के साथ उनकी ही पोशाक में नाचते तो कभी जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बिंदास घूमते हुए पीएम मोदी को लोगों ने जब-जब देखा तो हैरानी और खुशी दोनों ही हुई। हैरानी इसलिए, क्योंकि उनसे पहले भारतीयों ने अपने किसी पीएम के इतने विविध रूप नहीं देखे थे। इससे पहले के प्रधानमंत्री लोगों को सिर्फ हाथ हिलाते हुए ही दिखाई देते थे। उनका व्यवहार वो नहीं था जो मौजूदा प्रधानमंत्री का दिखाई देता है। इतना ही नहीं, बीते सात दशकों में पहली बार ऐसा दिखाई दिया कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देने वाला पीएम देश को मिला है। यहां पर हम पीएम के उन्हीं रूपों की चर्चा करेंगे जिसे देखकर लोग हैरान हुए और जिसकी दुनियाभर में
चर्चा भी हुई