मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में पहले ही ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी और भाजपा के बीच तीखी जंग चल रही है। यहां अब तक के पांच फेस में हुए चुनावों के दौरान हर बार भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। भाजपा के लिए भी राज्य में सबसे बड़ी चुनौती टीएमसी ही है। इसलिए भाजपा नेता भी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। यहां भाजपा और टीएमसी नेताओं के बीच व्यक्तिगत राजनीतिक हमला हिंसात्मक रुख भी ले चुका है।
https://www.jagran.com/politics/national-west-bengal-bjp-leader-arrested-for-sharing-morphed-photo-of-cm-mamata-banerjee-featuring-as-priyanka-chopra-at-the-met-gala-19212708.htmlमालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा के MET Gala अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी खिंचाई की गई थी। फैंस ने प्रियंका चोपड़ा की इस फोटो को लेकर काफी नकारात्मक और मजाकिया कमेंट किए थे।...