https://www.patrika.com/bulandshahr-news/sog-constable-suspended-for-showing-pistol-to-inspector-4685974/ बता दें कि 24 मई को नगर के फैसलाबाद निवासी तीन बच्चों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीसरे आरोपित सलमान को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बुलंदशहर से एसओजी के सिपाही व क्राइम ब्रांच के कई वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। इनमें एसओजी के दो सिपाही सुरेंद्र बैसला और सिपाही अभिषेक कुमार भी शामिल थे।...