श्रीलंका सरकार ने कैथॉलिक गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में विस्फोटों के लिए नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को कसूरवार ठहराया है. रविवार को हुए हमले में नौ आत्मघाती हमलावरों ने हिस्सा लिया था.
https://khabar.ndtv.com/news/world/sri-lanka-blast-latest-news-update-wealthy-educated-family-behind-sri-lanka-suicide-attacks-2028294नौ में से आठ की शिनाख्त की जा चुकी है. नौवें के बारे में पुष्टि हुई है कि वह एक फिदायीन हमलावर की पत्नी है.